रायगढ(वायरलेस न्यूज़) :- प्रतिभा जाति धर्म उम्र से परे होती है l ऐसा ही एक किस्सा रायगढ के कैलाश बजनिया व शिव बजनिया परिवार के लिए उस समय हकीकत बनकर सामने आया जब कैलाश बजनिया की बड़ी बेटी प्राची ने महाराष्ट्र के ख्याति लब्ध प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में 20-21 सत्र में 9.77 ए प्लस अंक प्राप्त कर 160 परीक्षार्थियों में तीसरा स्थान हासिल किया l रायगढ़ की बेटी ने महाराष्ट्र राज्य में छग का नाम रोशन किया l प्राची ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने यह मुकाम बाबा प्रियदर्शी राम जी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से हासिल किया l पिता कैलाश व चाचा शिव ने बचपन से ही पढ़ने के लिए प्रेरित किया l माता पिता व परिवार से मिले सुखद वातावरण से यह उपलब्धि हासिल हुई है l यह निजी इंजीनियरिंग कॉलेज महाराष्ट्र का तीसरा बड़ा कॉलेज है l कोरोना संकट ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक तबाही मचाई थी उसके बावजूद प्राची गुरु कृपा से परीक्षा में शामिल हुई औऱ यह स्थान हासिल किया l यह लक्ष्य कॉफी कठिन था लेकिन विपरीत परिस्थिति में प्राची ने धैर्य नही खोया और परिवार के सपनो को पूरा कर दिखाया l रायगढ़ की बेटी की उपलब्धि से अग्र समाज भी गौरान्वित है l बचपन से ही मेधावी प्राची ने 10 वी में कार्मेल स्कूल से शिक्षा ग्रहण करते हुए 80% अंक हासिल किए वही 12 वी की शिक्षा जिंदल स्कूल से हासिल की l प्राची ने 12 वी में साइंस व मैथ्स विषय लेकर 89% अंक हासिल किए l इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ष 2017-18 के दौरान 9.43 वर्ष 2018-19 के दौरान 9.75 वर्ष 2019-20 के दौरान 9.43 व अंतिम वर्ष 2020 -21 के दौरान 9.77 अंक हासिल कर अपनी कक्षा में प्रथम व अपने ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल किया l प्राची आगे आईएस की तैयारियों के साथ छग के प्रतिस्पर्धी परीक्षओ में शामिल होगी l
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया