जगदलपुर 02 सितम्बर 2020 वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /
संजय बाजार के पुनः व्यवस्थापन और फिरन्ता बाजार, लालबाग रोड, शास्त्री बाजार धरमपुरा, गुण्डाधुर बाजार, मिशन ग्राउंड बाजार जैसे जगहों पर मुलभूत सुविधाओं हेतू नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे की नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से मिल कर शहर के जनता के हित मे बात रखी।
आज भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल शहर की बेतर्किब सब्जी विक्रेताओ एवं संजय मार्केट में उनका व्यवस्थापन तथा नय सब्जी मार्केट में मूलभूत सुविधाओं के सम्बंध में कलेक्टर महोदय से चर्चा की।
विदित हो कि कोरोना काल मे संजय मार्केट बंद होने के फल स्वरूप और नये मार्केट लाल बाग, दलपत सागर रोड, धरमपुरा रोड शास्त्री मार्केट, फिरन्ता मार्केट कुमार पारा, शाहिद गुंडाधुर स्मारक स्थल एवं अभी अभी बनाया गया मिशन ग्राउंड में बसाया गया जिससे कि गांव से छोटे मंझले किसान भी शहर में आकर इन जगह में अपना व्यवसाय कर रहे थे। परन्तु देखा गया कि अव्यवस्थाओ के बीच सब्जी विक्रेता रोड में बैठ कर व्यवसाय करने लगे जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गयी।
भाजपा पार्षद दल ने कलेक्टर से चर्चा में कहा कि संजय मार्केट में जो पूर्व से सब्जी बेच रहे थे उनको प्राथमिकता देते हुए नय सब्जी विक्रेताओ को भी बेचने की अनुमति दी जाए। टैक्सी स्टैंड के आस पास और जो रिक्त हुए चबूतरे, महिला समृद्धि बाजार और थोक सब्जी मंडी के हटने से हुए रिक्त जगह पर फूटकर सब्जी फल विक्रेताओ को बिठाला जाए।
इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाए जो वर्षो से फुटकर सब्जी व्यवसाय संजय मार्केट में कर रहे थे उन्हें स्थान अवश्य मिले।
इसके साथ ही जो अस्थायी बाजार निर्मित किये गए है और थोक सब्जी बाजार के भी उचित बसाहट की और कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
जिलाधीश महोदय ने भाजपा पार्षद दल के सारे विषयो को ध्यान पूर्वक सुना और कहाँ के आप लोगो के साथ भी आपके सुझाव अनुसार स्थल का निरीक्षण किया जाएगा और संजय मार्केट में स्टेप-बाई-स्टेप विक्रयताओ को व्यावस्तिथ तरीके से बसाया जाएगा, साथ ही किसी भी फूटकर सब्जी, फल विक्रयताओ का अहित न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा। और सड़क किनारे बैठे सब्जी फल विक्रयताओ को निर्धारित बाजार स्थल में व्यवस्थित किया जाएगा।
साथ ही गुण्डाधुर बाजार से फूटकर सब्जी विक्रयताओ को नही हटाया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल में श्रीमती सविता सुरेश गुप्ता, राजपाल कसेर,भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, नरसिंग राव,दिगंबर राव, निर्मल पाणिग्रही, श्रीमती त्रिवेणी रंधारी , ममता पोटाई, रीना घोष, मोतीराम बघेल, धनसिंह नायक, संभु नाग, महेंद्र पटेल, पंकज आचार्य , गजेंद्र साहू एवं मीडिया सह प्रभारी अमित तिवारी उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*
Uncategorized2025.04.03महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने सेशन कोर्ट में लगाया अग्रिम जमानत याचिका, हुआ खारिज
छत्तीसगढ़2025.04.03बिलासपुर की घटना के बाद ध्वनि प्रदूषण निर्यंत्रण समिति से पर्यावरण प्रेमियों की मार्मिक अपील: प्राकृतिक आपदा नहीं है यह, आपके हमारे बच्चों के साथ भी हो सकती है