बिलासपुर आरपीएफ मैं फिर पकड़ा मोबाइल चोर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ए एन सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में यात्री सामानों की चोरी रोकथाम तथा धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.08.2021 को समय करीबन 01.10 बजें रेसुब/पोस्ट/बिलासुपर के उप.नि.संजय कुमार हमराह बल सदस्य आ. अजय कुमार यादव तथा उप.नि.आर.एस.मिश्रा प्रआ.मनोज कुमार, प्रआ.वाई.के.पटेल, प्रआ.रमेश पटेल, आ.सत्यम सरकार, आ. बैद्यनाथ यादव के साथ प्लेटफॉर्म नं 01 में गस्त के दौरान नागपुर एण्ड पर एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा गया, युवक से पुछताछ करने पर अपना नाम उमेश वर्मा उर्फ लिले पिता संतोष वर्मा उम्र-23 वर्ष, निवासी-चिगराज पारा, वार्ड नं 41, सूर्या चौक, थाना-सरकंडा जिला-बिलासपुर छ.ग मोबाईल नं 9827524549 बताया, आगे पुछताछ करने पर रेलवे परिक्षेत्र में होने का कोई वैधानिक कागजात एवं टिकट नही दिखा पाया, जिसके पास में रखे एक काले रंग के पिठू बैग के संबंध में पुछने पर बैग को अपना होना बताया, बैग को खोलकर चेक किया गया, जिसके अन्दर पुराने कपडे़, पर्स एवं 04 नग पुराने मोबाईल एवं 01 नग पावर बैंक बरामद किया गया, मोबाईल के संबंध में पुछने पर एक सैमसंग मोबाईल को अपना होना बताया और बाकी मोबाईल (1)रियलमी (2)विवो (3)सैमसंग कि-पैड एवं एमआई कम्पनी का पॉवर बैक के बारे में पुछने पर बताया की ये मोबाईल चलती गाडी संख्या 02259 गितांजली एक्सप्रेस से चोरी किए है, जिसके उपरांत उक्त आरोपी को रेसुब/पोस्ट/बिलासपुर लाया गया, जहॉ पर उचित कार्यवाही करते हुए उक्त युवक के पास से बरामद चोरी किये गये मोबाईल एवं मय दस्तावेज मुलजिम के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी/बिलासपुर ले जाया गया जहॉ पर उसके विरुद्ध जीआरपी बिलासपुर अपराध क्रमांक 02/21 दिनांक 11.08.2021 सीआरपीसी धारा 41 (1-4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । दिनांक 12.08.21 को उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया जायेगा जहॉ से उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया