बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) – सांसद अरुण साव ने नव नियुक्त रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर क्षेत्र के विभिन्न मांगों को पूरा करने का आग्रह किया । सांसद अरुण साव ने रेल भवन में नव नियुक्त केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपकर विभिन्न मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। जिसमें कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ़ रेल परियोजना के काम में तेजी लाने, बिलासपुर में कोच फैक्ट्री की स्थापना, पेण्ड्रा रोड-गेवरा रोड लाईन के काम में तेजी लाने, बिलासपुर-पेण्ड्रा रोड तीसरी लाईन की मंजूरी, बिलासपुर में एक इंडोर स्टेडियम बनाने, बिलासपुर, पेण्ड्रा रोड, उसलापुर, कोटा, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, बिल्हा, चकरभाठा, जयराम नगर, आदि स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का विस्तार करने एवं विभिन्न ट्रेनों का ठहराव देने, पेण्ड्रा रोड से बिलासपुर हेतु प्रातः एक नई पैसेंजर ट्रेन प्रारंभ करने, महिला ट्रैक मेन्टेनरों को स्वेच्छा से विभाग बदलने की अनुमति देने, बिलासपुर में 500 बेड के अस्पताल की स्थापना कराने, रेलवे कॉलोनी, लोको कॉलोनी एवं कर्मचारियों के आवास का उत्थान करने, बिलासपुर एवं पेण्ड्रा रोड स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के साथ ही साथ बिल्हा एवं उसलापुर को बिलासपुर स्टेशन के द्वितीय टर्मिनल के रूप में विकसित करने की मांग शामिल है। इस पर रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने सभी मागों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया।