रायपुर (वायरलेस न्यूज़) दिल्ली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द बतौर पर्यवेक्षक कुमारी शैलजा , माकन या फिर दिग्विजय सिंह के पहुंचने की संभावना बन रही है।शायद जानकारी मिलते ही टी एस सिंहदेव 3 बजे की फ्लाइट पकड़ दिल्ली रवाना हो चुके है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा प्रबल हो चली है कि कुर्सी की लड़ाई का अंत किया जा सकता है और या फिर बीच का कोई रास्ता निकाले जाने की बात सामने आ रही है।
एआईसीसी में इस बात की चर्चा है कि के सी वेणुगोपाल और हरीश रावत में से कोई एक छत्तीसगढ़ पहुंच सकते है। लगता है पार्टी मुख्यालय में छत्तीसगढ़ को लेकर मंथन का दौर जारी है किसी तरह समस्या को सुलझाया जाए अथवा किसी अन्य को भी कुर्सी में बैठाए जाने का विचार भी चल रहा है।
28 दिन तक बाबा दिल्ली में रहने के बाद रायपुर एक दिन ही हुआ था कि अचानक दिल्ली से सन्देशा मिलते ही आज पुनःदिल्ली की फ्लाइट पकड़ उड़ चुके है। लगता है मामला अभी तक शांत नही हुआ है।