बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के गारपोस रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन से अनेक गाड़ियो को विभिन्न स्टेशनो में नियंत्रित किया गया ।
बिलासपुर – 15 सितम्बर 2021
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मण्डल के गारपोस रेलवे स्टेशन में स्थानीय यात्री सुविधाओ की मांग को लेकर स्थानीय जनता के द्वारा सुबह 06.05 बजे से रेल रोको आंदोलन किया गया है । जिससे हावड़ा-मुंबई के बीच चलने वाली अनेक गाड़ियो को अनेक रेलवे स्टेशनो में नियत्रित किया गया है । जिसकी जानकारी इस प्रकार है –
बीच नियंत्रित हिने वाली गाडियाँ –
01) – 02255 कुर्ला- कामाख्या स्पेशल ट्रेन को झारसुगुड़ा जंक्शन स्टेशन में 10.43 बजे से 15.05 बजे तक ।
02) – 02095 मुंबई – हावड़ा स्पेशल ट्रेन को झारसुगुड़ा जंक्शन स्टेशन में 13.00 बजे से ( रायगढ़, शक्ति स्टेशन 15.19 बजे) तक ।
03) – 08478 योगनगरी ऋषिकेश– पूरी स्पेशल ट्रेन को झारसुगुड़ा जंक्शन स्टेशन में 13.15 बजे से (बेलपहाड़, हिमगिरि स्टेशन 15.21 बजे) तक ।
04) – 03287 दुर्ग-राजेन्द्र्नगर स्पेशल ट्रेन को झारसुगुड़ा जंक्शन स्टेशन में 13.40 बजे से (चांपा स्टेशन 14.50 बजे) तक ।
05) – 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को राऊरकेला स्टेशन में 06.29 बजे से ।
06) – 08477पूरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन को राऊरकेला स्टेशन में 09.41 बजे से ।
07) – 03288 राजेन्द्र्नगर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन को बिसरा में 10.32 बजे से
08) – 02096 हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेन को मनोहरपुर मे 11.01 से
————
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर