रायगढ। (वायरलेस न्यूज़) दिनांक 12/09/2021 को खरसिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत स्थित SKY एलायन्स पावर प्रायवेट लिमिटेड कंपनी टेमटेमा के निमार्णाधीन सेलो टेंक में काम करते समय टैंक के क्षतिग्रस्त हो जाने से कंपनी में कार्यरत कर्मचारी 03 सेलो टैंक में दब कर फौत हो गये थे और 02 व्यक्ति घायल हुए थे । घटना के संबंध में थाना खरसिया में पंजीबद्ध मर्ग की जांच पर आज दिनांक 06/10/2021 को सेलो टेंक में कारखाना मैनेजर इन्द्रजीत सिंह तथा सेलो टेंक निमार्णकर्ता युवराज एजेन्सी के मालिक लालु सिंह पर अप.क्र. 612/2021 धारा 288,338,304-ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । जांच दौरान पाया गया कि सेलो टेंक प्रोजेक्ट कुछ समय पूर्व *युवराज निमार्ण एजेन्सी के मालिक लालु सिंह* द्वारा निमार्ण कराया गया था , जिनके द्वारा मौखिक रूप से कार्य पूर्ण होने की जानकारी दिया गया । *सेलो टैंक में कारखाना मैनेजर इन्द्रजीत सिंह* द्वारा निमार्णाधीन सेलो टेंक में उपेक्षा पूर्वक सूरक्षा की पूर्ण व्यवस्था किये बगैर निमार्णाधीन सेलो टेंक में फ्लाई एस निकासी कार्य कराया जा रहा था , जिससे दिनांक घटना को सेलो टेंक में पूर्ण रूप से टेंक भरा था और क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें उक्त तीन व्यक्ति फौत ह
ो गये थे ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*