रायगढ। (वायरलेस न्यूज़) दिनांक 12/09/2021 को खरसिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत स्थित SKY एलायन्स पावर प्रायवेट लिमिटेड कंपनी टेमटेमा के निमार्णाधीन सेलो टेंक में काम करते समय टैंक के क्षतिग्रस्त हो जाने से कंपनी में कार्यरत कर्मचारी 03 सेलो टैंक में दब कर फौत हो गये थे और 02 व्यक्ति घायल हुए थे । घटना के संबंध में थाना खरसिया में पंजीबद्ध मर्ग की जांच पर आज दिनांक 06/10/2021 को सेलो टेंक में कारखाना मैनेजर इन्द्रजीत सिंह तथा सेलो टेंक निमार्णकर्ता युवराज एजेन्सी के मालिक लालु सिंह पर अप.क्र. 612/2021 धारा 288,338,304-ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । जांच दौरान पाया गया कि सेलो टेंक प्रोजेक्ट कुछ समय पूर्व *युवराज निमार्ण एजेन्सी के मालिक लालु सिंह* द्वारा निमार्ण कराया गया था , जिनके द्वारा मौखिक रूप से कार्य पूर्ण होने की जानकारी दिया गया । *सेलो टैंक में कारखाना मैनेजर इन्द्रजीत सिंह* द्वारा निमार्णाधीन सेलो टेंक में उपेक्षा पूर्वक सूरक्षा की पूर्ण व्यवस्था किये बगैर निमार्णाधीन सेलो टेंक में फ्लाई एस निकासी कार्य कराया जा रहा था , जिससे दिनांक घटना को सेलो टेंक में पूर्ण रूप से टेंक भरा था और क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें उक्त तीन व्यक्ति फौत हो गये थे ।