रायगढ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) :- ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री के मामले में दिल्ली गए विधायको की टोली में रायगढ़ जिले के विधायक भी शामिल है l नेता प्रतिपक्ष पूंनम सोलंकी ने स्थानीय विधायक प्रकाश नायक से पूछा है कि दिल्ली का प्रवास जरूरी है या क्षेत्र के पीड़ित किसानों मजदूरों को न्याय दिलाना ? दिल्ली प्रवास से ज्यादा आवश्यक क्षेत्र के किसान मजदूरों के पीड़ा की जानकारी लेना है l रायगढ के चिटफंड कंपनियों द्वारा 203 करोड़ ठगे जाने की जानकारी मीडिया में प्रकाशित हुई है l ठगे गए आवेदकों में सर्वाधिक पीड़ित रायगढ व पुसौर ब्लॉक के है l प्रदेश भर में 79 हजार 616 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया है l जिसमे सर्वाधिक पीड़ित रायगढ जिले से है l चिटफंड कंपनियों से पैसा वापस दिलाना सरकार की घोषणा पत्र में शामिल था l PACL और साईं प्रसाद जैसी कम्पनियों के 50 करोड़ रुपये निवेश है l किसान व मजदूर लोगो की पीड़ा आखिर कब दिखाई देगी l कुंभकर्णी नींद में सोया प्रशासन व जिले के विधायक मंन्त्री कब जागेंगे l पीड़ित की जनता आखिर किसके पास जाए l जनता की उपयोगिता केवल वोट डालने तक ही सीमित है l मजदूर किसानों के हक की कमाई डकारने वाली कंपनियों पर कार्यवाही नही किया जाना संदेहों को जन्म दे रहा है l अब पीड़ितों को केवल ईश्वरीय चमत्कार की ही उम्मीद है l
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*