बाइक लेकर फरार हुये आरोपी को रात्रि एसपी की विशेष टीम ने पकड़ कर किया कोतवाली पुलिस के सुपुर्द…..

रायगढ़ (अनिल आहूजा ) कल दिनांक 15.12.2020 के दोपहर हुई बाइक लूटपाट के तत्काल बाद सटिक नाकेबंदी में ट्राफिक पुलिस के दो जवानों ने एक आरोपी को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किये, बाइक लेकर फरार हुये आरोपी को रात्रि में एसपी की गठित टीम के सदस्य ने ढुंढ निकाला । मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक के दोनों जवानों को ईनाम स्वरूप एसपी रायगढ़ द्वारा नगद इनाम व प्रशंसा पत्र दिए जाने की घोषणा किए हैं। जानकारी के अनुसार दिनांक 15.12.2020 के दोपहर घरघोड़ा के कृषि विकास अधिकारी घनश्याम प्रधान (30 साल) रायगढ़ से लैलुंगा अपनी मोटर सायकल *हीरो पेशन प्रो* में जा रहे थे कि करीब 12-20 बजे केलो डेम के पास घनश्याम लघु शंका के लिए रूका, मोटर सायकल में चाबी लगी हुई थी । उसी समय पीछे से दो लडके आये और घनश्याम प्रधान को गाली गलौच करते हुए उनमें से एक लड़का बाइक स्टार्ट कर आगे जाने लगा तभी दूसरा लड़का पत्थर उठाकर घनश्याम को मारने के लिये डराया और उसके साथी की ओर भागकर जाने लगा तो घनश्याम उनके पीछे दौड़ा और एक लड़के को फोटो मोबाइल पर खींच लिया । बाइक सवार बाइक लेकर जंगल की ओर चला गया । तब घनश्याम संदेही युवक को फोटो कोतवाली पुलिस स्टाफ को व्हाट्सएप कर लूट की जानकारी दिया । थाना कोतवाली के उप निरीक्षक नंदु पैंकरा द्वारा घटना की जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम एवं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कोतवाली प्रभारी को सभी थानों के व्हाट्सएप ग्रुप में संदेही का फोटो शेयर कर पतासाजी के निर्देश दिए और कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थाना क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी करने को बोले । तत्काल एक्शन में आई जिला पुलिस की नाकेबंदी में घटना के कुछ देर बाद *जिंदल बैरियर के पास* नो एंट्री ड्यूटी कर रहे *ट्रैफिक के आरक्षक अशोक सम्राट व आरक्षक अंजोरदीप टोप्पो* ट्रैफिक थाना के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल संदेही के फोटो को देखकर आने-जाने वालों पर निगाह रखे हुये थे, तभी उनको सड़क किनारे ठेले से कुछ सामान लेकर पैदल जा रहा व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोके और वायरल फोटो से मिलान कर संदिग्ध से पूछताछ किए, जिसने अपना नाम *नरेन्द्र दास निवासी अमलीभौना जूटमिल* का होना बताया । ट्राफिक आरक्षकों द्वारा एक संदेही के पकड़े जाने की जानकारी थाना प्रभारी कोतवाली को दिए । थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा जिंदल बेरियर के पास से *संदेही नरेंद्र दास* को हिरासत में लेकर थाना लाए जिससे बाइक लेकर फरार हुये उसके साथी के संबंध में पूछताछ किया गया । फरार आरोपी के *रजाऊ खान निवासी मिट्ठूमुड़ा जूटमिल* के होने की जानकारी मिली, जिसकी कोतवाली पुलिस द्वारा पतासाजी किया जा रहा था । देर शाम एसपी श्री संतोष सिंह द्वारा फरार आरोपी रजाऊ खान की पतासाजी के लिए अपनी स्पेशल टीम को निर्देशित किये । पतासाजी में जुटी स्पेशल टीम के सदस्यों को सीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह ठाकुर लीड कर रहे थे जिनके कुशल दिशा निर्देशन पर रात्रि में आरोपी रजाऊ खान को जूटमिल क्षेत्र से पकड़कर विशेष टीम द्वारा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है । गिरफ्तार आरोपी 1- नरेन्द्र दास उर्फ धवन उर्फ रेहान पिता ध्रुव दासउम्र 21 वर्ष निवासी अमलीभौना चौकी जूटमिल थाना कोतवाली 2- रजाऊ खान पिता शहादत खान उम्र 30 साल निवासी मिट्ठूमुड़ा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को रिपोर्टकर्ता घनश्याम प्रधान द्वारा दर्ज अप.क्र. 1069/2020 धारा 392,34 IPC में गिरफ्तार किया गया है । आरोपी रजाउ खान पुलिस चौकी जूटमिल का निगरानी बदमाश है । आरोपी रजाऊ खान द्वारा लूट की बाइक को जूटमिल में सुनसान स्थान पर छुपा कर रखा गया था जिसे काफी पूछताछ बाद आरोपी के मेमोरेंडम पर जप्त किया गया है । कोतवाली पुलिस आरोपियों से अन्य अपराधों में संलिप्त होने की जानकारी जुटाई जा रही है ।