बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ )कल दिनाँक 20/12/2020 से रेलवे कॉलोनी स्थित श्री श्री सुमुख गणेश मंदिर बिलासपुर में पुनः अपने पुराने व्यवस्था अनुसार सभी प्रकार के कोविड-19 नियमो का पालन करते हुए मंदिर को खोला जायेगा उक्ताशय की जानकारी मंदिर प्रबंधन कमेटी दी। भक्तजन पुनः गणेश जी एवं नवग्रह की परिक्रमा कर सकते है।
तथा 01/01/2021 नए वर्ष से मंदिर में पुनः नारियल एवं सुबह- शाम भोग प्रसाद तथा संकटहरण चतुर्थी में भी प्रसाद का वितरण करने का निर्णय लिया गया।
सभी भक्तजनों को आवश्यक सूचना….
आप सब को जानकारी है की 20 दिसंबर 2020 से सुमुख गणेश मंदिर, रेलवे कॉलोनी बिलासपुर, पूरी तरह से भक्तों के लिए खोला जाएगा।
20 दिसंबर 2020 (रविवार) को,
1) सुबह 5:30 बजे से धनुरर्मासम पूजा किया जाएगा। धनुरर्मासम पूजा 16 दिसंबर 2020 से ही लगातार किया जा रहा है।
2) सुबह 6:00 बजे से विशेष गणपति हवन पूजा किया जाएगा।
3) सुबह 7:00 बजे से, महा सुब्रमण्यम सस्टी के अवसर पर कार्तिक भगवान की विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा।
4) सुबह 7:30 बजे से, स्वामी अय्यप्पा भगवान जी की विशेष अभिषेक पूजा और आराधना किया जाएगा।
5) सुबह 8:00 बजे से, अन्न दान के रुप में, प्रसाद वितरण सभी भक्तजनों को किया जाएगा।
आप सभी भक्त जनों से अनुरोध है सभी प्रकार के पूजा एवं अर्चना में शामिल होकर, 20 दिसंबर 2020 के विशेष दिन में, भगवान श्री श्री सुमुख गणेश जी, भगवान श्री श्री कार्तिक जी एवं भगवान श्री श्री स्वामिए अय्यप्पा की कृपा पाकर अपनी मनो कामनाओं को पूरा करें।
आप सभी भक्त जनों से अनुरोध है की पूर्व की भांति सहयोग बनाए रखेंगे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries