रायगढ़।(वायरलेस न्यूज़) रेल सुरक्षा बल ने ट्रेनों में लोगो को परेशान कर भीख मांगने वाले किन्नरों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है रविवार को बीआर लोकल में चार किन्नरों को आरपीएफ टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । इस संबन्ध में आरपीएफ पोस्ट रायगढ के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि ट्रेनों में लगातार भीख मांगकर लोगो को परेशान करने वाले किन्नरों पर आरपीएफ की एक टीम लगातार नजर रखे हुए थी । रविवार को मिली एक अहम सूचना पर टीम ने चार किन्नरों को 08738 बिलासपुर रायगढ बीआर लोकल ट्रेन में चार किन्नरों को रंगेहाथ पकड़कर आरपीएफ थाना लाया गया और चारो किन्नरों के खिलाफ रेल्वे अधिनियम की धारा 144 बी एक्ट के तहत कार्यवाही करने से ट्रेनों में आम यात्रियों को भीख मांगकर परेशान करने वाले किन्नरों में दशहत व्याप्त हो गया है।