रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) सूर्य उपासना एवं धार्मिक व आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर विधायक प्रकाश नायक ने अपनी पत्नी श्रीमती सुषमा नायक के साथ रायगढ़ के छठ घाटों में भगवान भास्कर व छठी मैया की पूजा अर्चना कर शहर व अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों के सुख,शांति व समृद्धि तथा कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने साथ ही पूरे विश्वव्यापी स्तर पर चल रही महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की।
गुरुवार को सुबह रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक रायगढ़ व आसपास क्षेत्रों के छठ घाटों में पहुँचे।वें सबसे पहले जूटमिल घाट पहुँचे।यहाँ उन्होंने छठी मैया की पूजा अर्चना की।इसके पश्चात वें कयाघाट,बाबाकुटीर,स्थित घाट पहुँचे जहाँ उसी तरह छठ व्रतियों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।इसी कड़ी में एसईसीएल केलोविहार कालोनी स्थित घाट में पहुँचकर वहाँ मौजूद सभी लोगों को छठ महापर्व की बधाई दी।उसके पश्चात बेलादुला खर्राघाट,सर्किट हाउस समीप छठ घाट पहुँचे।यहाँ विधायक प्रकाश नायक ने अपनी पत्नी श्रीमती सुषमा नायक के साथ घाटों में विधिवत भगवान सूर्यदेव व छठी मैया की पूजा अर्चना कर शहरवासियों के लिए सुख,शांति,समृद्धि तथा कोरोना से बचाव के लिए प्रार्थना कि।छठ व्रतियों के साथ भगवान भास्कर को अर्ध्य देनें तथा पूजा अर्चना करने के बाद वहां देव छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित प्रसाद व फल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस पूरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि अशरफ खान,प्राभारी महामंत्री शाखा यादव,जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह,रुकमणी साहू,पार्षद संजय चौहान,राकेश तालुकदार बबलू बरेठ,विमल यादव,देवेंद्र सिंह,देवेश तालुकदार,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र सिंह,पूर्व पार्षद लक्ष्मण महिलाने,बनवारी लाल डहरिया,जगत राम,रात्रे,नकुल, मनीष रात्रे,सुमित सिंह,हरमीत,रोहित,धन विजय सिंह,उमाकांत पांडेय,लल्लू सिंह,पंकज शर्मा,विशाल सिंह, पार्षद पिंकी विमल यादव, मदन महंत, दुष्यंत देवागन,चंद्र कुमार पटेल,राज कुमार मौर्य,अशोक सोनी,भरत सिंग,त्रिभुवन सिंग,मिंटु मसीद,वीर बहादुर सिंह,कंचन गुप्ता,गोलु मौर्य,विशाल सिंग,सुभाष सिंग,संतोष,सिंह व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व भोजपुरी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप