बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर ,टास्क टीम बिलासपुर तथा जीआरपी बिलासपुर द्वारा पकड़ा गया शातिर मोबाइल चोर तथा उसे खरीदने वाला अपराधी दोनों से बरामद कुल 18 नग मोबाइल की कुल कीमत 2,48,289/- रुपये है | दिनांक 18.11.21 को प्रार्थीया सपना प्रामाणिक द्वारा जीआरपी बिलासपुर में बताया गया की उसका 01 नग वीवो कंपनी का मोबाइल कीमत 16490/- रूपये दिनांक 13.11.21 को बिलासपुर स्टेशन फुट ओवर ब्रिज में चढ़ते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में जीआरपी बिलासपुर द्वारा अपराध क्रमांक 66/21 दिनांक 18.11.21 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया था | उक्त घटना की सुचना पर श्री ए. एन. सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर महोदय तथा श्री ऋषि कुमार शुक्ला, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर के निर्देशन में टीओपीबी टास्क टीम -01 बिलासपुर तथा भास्कर सोनी पोस्ट प्रभारी, रेसुब पोस्ट बिलासपुर को समन्वय कर मामले की पतासाजी एवं गिरफ़्तारी हेतु आदेशित किया गया था | जिस पर कार्रवाई करते हुए उक्त मामले की पतासाजी हेतु रेसुब टीओपीबी टास्क टीम-01 श्री भास्कर सोनी पोस्ट प्रभारी ,रेसुब पोस्ट बिलासपुर के नेतृत्व में जीआरपी बिलासपुर के साथ दिनांक 13.11.21 का बिलासपुर स्टेशन फुट ओवर ब्रिज का सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया जिसमे प्रार्थीया के पीछे एक संदिग्ध लड़का को चेक शर्ट मास्क लगाया हुआ पिट्ठू बैग रखा पहचान किया गया जिसकी पतासाजी मुखबिरो से समन्वय कर एवं स्टेशन प्लेटफार्म चेक कर किया जा रहा था | आज दिनांक 19.11.21 को टीओपीबी टास्क टीम-01 के उप निरीक्षक आर. एस. मिश्रा, प्र.आ मनोज कुमार, प्र.आ रमेश कुमार,प्र.आ सत्यम सरकार,प्र.आ वाई. के. पटेल,आरक्षक बैधनाथ, रेसुब पोस्ट बिलासपुर एवं जीआरपी बिलासपुर के साथ संयुक्त टीम उक्त पहचान किये लड़के की पतासाजी एवं गुप्त निगरानी के दौरान समय करीबन 11:00 बजे बिलासपुर स्टेशन फुटओवर ब्रिज पर देखा गया रोकने पर भागने का प्रयास किया परन्तु उसे घेराबंदी कर पकड़ाया गया पूछताछ पर अपना नाम पता कृष्णा चतुर्वेदी पिता स्व श्याम लाल, उम्र -24, निवासी - कुम्हार पारा थाना -सिविल लाइन, जिला -बिलासपुर (छ. ग ) बताया जिसे जीआरपी थाना लाकर सीसीटीवी फुटेज के सम्बन्ध में बताकर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 13.11.21 को उक्त प्रार्थीया का 01 नग वीवो कंपनी का मोबाइल को चोरी करना स्वीकार करते हुए पिछले 01 साल से बिलासपुर स्टेशन से चोरी कर कुल 06 नग एंड्राइड मोबाइल अपने घर में छुपा कर रखना तथा 12 नग एंड्राइड मोबाइल अपने परिचय के शिवम् गुप्ता को देना बताया |

आरोपी कृष्णा चतुर्वेदी के कथन के आधार पर उसके घर जाकर उक्त प्रार्थीया का 01 नग वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमत 16,490/- तथा 05 नग विभिन्न कमपनी का मोबाइल कीमत 75,899/- रुपये जप्त किया गया तथा आरोपी के कथन पर शिवम् गुप्ता पिता मनोज गुप्ता, उम्र -21 वर्ष, साईं स्टील एवं एल्युमीनियम दुकान चांटीडीह बिलासपुर जाकर उससे पूछताछ कर उसके पास से 12 नग विभिन्न कंपनी का मोबाइल कीमत 1,55,900/- रूपये का जप्त किया गया तथा दोनों आरोपियों को जप्त सम्पति के साथ जीआरपी थाना बिलासपुर लाकर आरोपी कृष्णा चतुर्वेदी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 66/21 दिनांक 18.11.21 धारा 379 आईपीसी, अपराध क्रमांक 03/21 धारा 41 (1-4)CRPC पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी शिवम् गुप्ता एवं कृष्णा चतुर्वेदी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 04/21 धारा 41 (1-4) CRPC, 379,414,34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया गया | उक्त दोनों आरोपियों से बरामद कुल 18 नग मोबाइल की कुल कीमत 2,48,289/- रुपये है | श्रीमान को सादर सूचनार्थ प्रेषित है |