सतगुर नानक परगटेआ मिटी धुंध जग चानण होवा

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) ।दरबार साहब के सेवादारी भाई रवि जसपाल जी ने बताया कि
धंन धंन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाश पर्व के अवसर में तीन दिवसीय
विषेश कीर्तन दरबार
26.27.28 नवम्बर 2021
को सजाया जाएगा
26, नवंबर दिन शुक्रवार सुबह 9बजे से 10 बजे भाई कुंदन डोडवानी जी के द्वारा शब्द कीर्तन से साध संगत को निहाल करेंगे
कीर्तन समाप्ति के पश्चात
श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होगा
26 तारीख दिन शुक्रवार रात 8 बजे से 10 बजे तक
शब्द कीर्तन भाई रतनजीत सिंह ग्वालियर से आए रागी जत्थे के द्वारा किया जाएगा
27 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक
बाबा आनंद राम दरबार के
भाई साहब बलराम जी के द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा
27 नवम्बर रात 8 बजे से 10 बजे तक भाई रतनजीत सिंह ग्वालियर से आए रागी जत्थे के शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे
28 नवम्बर सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का समापन होगा एवं निशान साहिब का चोला की सेवा,की जाएगी
28 नवम्बर विशेष कीर्तन दिवान
सजाया जाएगा
सुबह 11बजे से 1 बजे तक, भाई रतनजीत सिंह ग्वालियर वाले के द्वारा शबद कीर्तन , किया जाएगा
1:30 बजे से गुरु का अटूट लंगर वरतेगा स्थान गुरुद्वारा साहब आदर्श कॉलोनी गांधी चौक जूना बिलासपुर
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में गुरु घर हाजिरी लगाकर जीवन को सफल बनाएं इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख सेवादारी लगे हुए हैं
रवि भाई राजा भैया जय राम खत्री भैया विजय गोविंद दुसेजा
बलराम हरियानी नंदलाल पुरी श्याम हरियानी रवि प्रीतवानी वह अन्य सदस्य जन लगे हुए हैं

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief