संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयत्न
जशपुर (वायरलेस न्यूज़ ):-दिनाँक 27 नवम्बर 2021 को विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव कुनकुरी के मिनी स्टेडियम में विधायक एवं संसदीय सचिव उद्योग तथा आबकारी मंत्रालय ,छत्तीसगढ़ शासन यू.डी. मिंज जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
सर्वप्रथम स्वागत उद्बोधन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.आर.साव के द्वारा किया गया।तत्पश्चात जनपद पंचायत कुनकुरी की अध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज ने विधायक कुनकुरी यू.डी. मिंज जी को अंचल की प्रतिभाओं को पहचानने एवं उनको आगे बढ़ाने की इस अभिनव योजना के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की।मुख्य अतिथि श्री यू.डी. मिंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्य के युवा प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें तराशने तथा लोक संस्कृति एवं साहित्य को संरक्षण एवं संवर्धन प्रदान करने यह स्वप्न अब मूर्त रूप लेने लगा है।इसके लिए हम सब उनके प्रति आभारी हैं।उन्होंने कहा कि लोक कला केंद्र एवं राजीव गांधी युवा केन्द्र के माध्यम से स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयत्न वे करते रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता सिंह,जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष इफ्तखार हसन,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अजेम टोप्पो,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एस. इलयास,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सेराज खान,जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सुशीला साय,एल्डरमैन आशीष सत्पथी एवं दिलीप जैन,उपसरपंच बेमताटोली पंकज गुप्ता,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोकहित राम,विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.आर.साव,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मारिया गोरेती तिरकी,बी.आर.सी.सी.बिपिन अम्बस्थ,सामाजिक कार्यकर्ता रवि यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएँ,प्रतिभागी विद्यार्थी,ग्रामीण प्रतिभागी लोक कलाकार एवं दर्शक तथा श्रोता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
लोकनृत्य में बस्तरिया नृत्य के लिए लोयोला उ मा विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम) कुनकुरी प्रथम,भरतनाट्यम में प्रियंका तिर्की प्रथम,वक्तृत्व कला ने शासकीय बालासाहब देशपांडे महाविद्यालय की छात्रा शालू तिवारी प्रथम,चित्रकला में शासकीय उ मा विद्यालय के मनीष पैंकरा प्रथम,बालक कबड्डी में शासकीय बाला साहब देशपांडे महाविद्यालय की टीम प्रथम,बालिका कबड्डी में बरांगजोर प्रथम,खो खो बालक में आई टी आई प्रथम,खो खो बालिका में बरांगजोर प्रथम,एकल वादन में दीपक पन्ना(सितार) प्रथम,एकल नृत्य (कत्थक)में शासकीय कन्या उ मा विद्यालय कुनकुरी की साक्षी सिंह प्रथम,फैंसी ड्रेस में बेलेस्टिना लकड़ा एवं प्रमिला लकड़ा प्रथम ,एकांकी नाटक में लोयोला महाविद्यालय प्रथम,वाद विवाद में शालू तिवारी प्रथम,क्विज़ में शासकीय उ मा विद्यालय के रामावतार प्रथम एवं संकल्प कुनकुरी की प्राची प्रसाद द्वितीय,निबंध प्रतियोगिता में कन्या उ मा विद्यालय की निकिता एक्का प्रथम तथा रंगोली में शासकीय उ मा विद्यालय बन्दरचुवा से ऋतु साय प्रथम रही।
कार्यक्रम समापन के पश्चात एस डी एम कुनकुरी रवि राही के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम के अंत में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजन में सहभागिता एवं सहयोग के लिए सभी संकुल समन्वयकों,क्रीड़ा शिक्षकों एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप