फरसाबहार मे विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव सम्पन्न

सभी स्कूलों में प्रार्थना समय राजकीय गीत अरपा पैरी को गाने की अपील

जशपुर:- विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव फ़रसाबहार के खेल मैदान में विधायक एवं संसदीय सचिव उद्योग तथा आबकारी मंत्रालय ,छत्तीसगढ़ शासन यू.डी. मिंज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।

सर्व प्रथम उद्बोधन विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी.आर.भगत के द्वारा किया गया । तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप ने यू.डी. मिंज जी को अंचल की प्रतिभाओं को पहचानने एवं उनको आगे बढ़ाने की इस अभिनव योजना के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की।मुख्य अतिथि श्री यू.डी. मिंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्य के युवा प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें तराशने तथा लोक संस्कृति एवं साहित्य को संरक्षण एवं संवर्धन प्रदान करने यह स्वप्न अब मूर्त रूप लेने लगा है।इसके लिए हम सब उनके प्रति आभारी हैं।उन्होंने कहा कि लोक कला केंद्र एवं राजीव गांधी युवा केन्द्र के माध्यम से स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयत्न वे करते रहेंगे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य नवीना पैंकरा ने भी उद्द्बोधन करते हुए युवाओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही पढ़ाई के साथ जीवन मे खेल का भी महत्व को बताया । युवा महोत्सव में विशेष रूप से शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों की उपस्थित रहे साथ ही सबाब खान एसडीएम फरसाबहार,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार ब्लाक उपाध्यक्ष सेराज खान, सामाजिक कार्यकर्ता रवि यादव , राजू प्रजापति, दीपक मिश्रा, सन्तोस पिंटू यादव ,प्रचार्य शशिदास, श्याम गुप्ता, प्रशांत ताम्रकार,निज सहाय प्रेमशंकर यादव ,सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएँ,प्रतिभागी विद्यार्थी,ग्रामीण प्रतिभागी लोक कलाकार एवं दर्शक तथा श्रोता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में धूम्रपान प्रतिबंधित क्षेत्र के स्कूलों को प्रमाण पत्र दिया गया ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief