स्वच्छता अभियान के तहत संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिसर में की गई साफ-सफाई

जगदलपुर, (वायरलेस न्यूज़) 05 दिसम्बर 2021/स्वच्छ और सुंदर जगदलपुर की कल्पना को साकार करने के लिए शहर में चल रहे ‘मेरा वार्ड सुन्दर वार्ड‘ अभियान के तहत आज संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई। इसके तहत कार्यालय परिसर में उगी झाड़ियों की कटाई-छंटाई के साथ ही परिसर में बिखरे कचरे का निपटारा भी किया गया। इस स्वच्छता अभियान में कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभाई तथा कार्यालय परिसर को निरंतर स्वच्छ रखने के लिए आगामी दिनों मंे भी स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया। कार्यालय की साफ-सफाई के साथ ही वार्ड में रहने वाले नागरिकों से भी वार्ड को स्वच्छ बनाए रखने की अपील करते हुए कचरे के निपटारे के लिए कचरा वाहन का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री चंद्रशेखर कश्यप, श्री चंद्रेश ठाकुर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री अर्जुन पाण्डे, फोटोग्राफर श्री रामनारायण ध्रुव, वरिष्ठ लिपिक श्री अविन्द्र पाणीग्राही, नगर सैनिक श्री रेणुकांत जोशी, अनुबंधित ऑपरेटर श्री संतोष मौर्य, वाहन चालक श्री नंदकुमार सलाम, भृत्य श्री जुगरु बघेल, श्री पवन यादव, वार्ड के निवासी श्री कमलेश तिवारी, श्री विशाल यादव ने उत्साहपूर्वक कार्यालय परिसर की साफ-सफाई में योगदान दिया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief