ट्रक में लोड 14 टन कबाड़ को जब्त कर आरोपी भेजा गया रिमांड पर

*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक प्रवीण मिंज के नेतृत्व में दिनांक 30/12/2021 को छाल पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर *ग्राम बांधापाली धूल चौक के पास* नाकेबंदी कर ट्रक क्रमांक *सीजी 12 एस 3563* को रोककर पूछताछ किया गया । ट्रक में लोहा, टीना स्क्रैप रखा हुआ था, वाहन चालक यादव से थाना प्रभारी द्वारा लोड कबाड़ के संबंध में कागजात की मांग की गई, वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताए जाने पर कबाड़ की अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री होने के संदेह पर ट्रक मय कबाड़ जप्त किया गया । ट्रक में लोड कबाड़ का वजन कराने पर *14 टन कबाड़ कीमत ₹2,80,000* का पाया गया है । वाहन चालक शंकर यादव पिता स्व. लाल बिहारी यादव उम्र 32 साल निवासी मंगलिया थाना रहिका जिला मदबनी (बिहार) पर थाना छाल में धारा 41(1+4)सीआरपीसी/379 आईपीएसी के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । कबाड़ कहां जाने वाला था, इस संबंध में ट्रक मालिक की पतासाजी की जा रही है । कार्यवाही में थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक प्रवीण ‍मिंज, आरक्षक गोविंद बनर्जी, अशोक चौहान, हरपाल सिंह, सैनिक उदय यादव की अहम भूमिका रही है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief