डॉ शोभा मिंज होंगी, दुलदुला की नई प्रभारी बीएमओ
कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल ने की कारवाई
दुलदुला अस्पताल की अव्यवस्था और लापरवाही से नाराज हुए थे, संसदीय सचिव यूडी मिंज
पीएचसी सन्ना में संलग्न डॉ सुनील लकड़ा को भी भेजा गया मूल पदस्थापना पीएचसी नारायणपुर
जशपुर:-संसदीय सचिव व विधायक यू .डी. मिंज विगत दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अचानक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुलदुला पहुँच गए थे। दुलदुला अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर वे काफी नाराज हुए थे। अन्ततः उनकी नाराजगी को देखते हुए वहाँ लंबे समय से जमे लापरवाह बीएमओ डॉ बिपिन इंदवार को हटा दिया गया है।
संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न प्रकार की अव्यवस्था और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की शिकायत कलेक्टर रितेश अग्रवाल से की थी जिसपर कलेक्टर ने करवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला में लापरवाही बरतने वाले दुलदुला के प्रभारी बीएमओ बिपिन इंदवार को हटा कर डॉ शोभा मिंज को नए बीएमओ की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही प्रभारी बीएमओ डॉ बिपिन इंदवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संन्ना भेज दिया है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संन्ना मे संलग्न डॉ सुनील लकड़ा को मूल पदस्थापना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भेज दिया है।
ज्ञात हो कि संसदीय सचिव यूडी मिंज विगत दिनों क्षेत्र की जनता के मांग पर दुलदुला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण में अस्पताल भारी अव्यवस्थाएं और प्रबंधन की लापरवाही दिखाई दी,अव्यवस्था इसप्रकार कि कई दिनों से भर्ती मरीजो के बिस्तरों के चादर तक नहीं बदले गए थे न ही उनका सही ढंग से ध्यान रखा जा रहा था। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने दुलदुला स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और बीएमओ डॉ बिपिन इंदवार को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर जशपुर ने अन्ततः प्रभारी बीएमओ बिपिन इंदवार को हटा कर दुलदुला की ही चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभा मिंज को बीएमओ का प्रभार दे दिया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप