बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जांजगीर-चांपा जिले के भूतहा गांव के सरपंच की हत्या पर अफसोस जताते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें पुलिस की कार्यवाही का भय नहीं है। प्रदेश में पुलिस की बढ़ती निष्क्रियता के चलते अपराध की घटनाएं चरम पर है। प्रदेश के मौनी बाबा गृहमंत्री के चलते पुलिस के जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसलिए किसी भी घटना पर कोई गंभीर नहीं है। छत्तीसगढ़ की पहचान लगातार अपराध के गढ़ के रूप में बनता जा रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्रा ने बेजा कब्जाधारियों से फसल न काटने की हिदायत दी थी इसी बात को लेकर कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने पीट-पीट कर सरेआम सरपंच की हत्या कर दी। जब ये आलम एक सरपंच के साथ है तो आम लोग कितने सुरक्षित होंगे। इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। प्रदेश में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है, चोरिया थम नहीं रहा है, अपराध संगठित तौर पर चल रहा है और पुलिस के अधिकारी केवल मात्र अपने अधिकारियों के निर्देश पर दुर्भावनापूर्व बदले की कार्यवाही के लिए लगे हुए है और अपराधी बेखौफ प्रदेश में अपने मंसूबे को पूरा करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुखद है कि सरपंच के हत्या के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया उसके बाद ही पुलिस ने केवल कागजी कार्यवाही की है और अब तक इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि सरपंच की हत्या की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि दी जानी चाहिए।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप