रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़)। नगर निगम रायगढ़ के उपचुनाव के प्रथम चक्र के मतगणना में कांग्रेस और भाजपा को एक-एक वार्ड में बढ़त मिलती दिख रही है। वार्ड क्रमांक 25 में जहां कांग्रेस की सपना सिदार आगे चल रही है वहीं वार्ड क्रमांक 09 में भाजपा के श्रवण सिदार आगे चल रहे हैं।