जशपुर जिले में स्काउट गाइड की नई कमेटी में हुई नियुक्ति राज्य सचिव ने जारी किया आदेश
पुराने स्काउट गाइड डीओसी को हटाकर प्रदीप यादव और प्रीति सुधा को मिली नियुक्ति
नई कमेटी से जशपुर स्काउटिंग की गतिविधियों में सक्रियता आएगी:- हरिप्रसाद साय मुख्य आयुक्त
![](http://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211229-WA0015_compress21-1024x782.jpg)
जशपुर (वायरलेस न्यूज़);-वर्षो से जशपुर जिले मे ठप्प स्काउट गाइड की गतिविधियों को सक्रिय रूप से जशपुर जिला में संचालित करने के लिए निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाते हुए नई शासकीय जिला कमेटी का गठन राज्य भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय ने किया है।
जशपुर जिले के जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट/गाइड) हरिप्रसाद साय की अनुशंसा पर जशपुर जिले में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का शासकीय जिला समिति का गठन किया किया गया है ।समिति में जिला सचिव, संयुक्त सचिव, जिला सगंठन आयुक्त (स्काउट/गाइड) ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट/गाइड) की नियुक्ति प्रदान की गई है। नियक्ति आदेश सचिव राज्य भारत स्काउट एवं गाइड ने जारी किया है।मुख्य आयुक्त (स्काउट/गाइड) हरिप्रसाद साय ने कहा कि नई कमेटी अब सक्रिय रूप से स्काउट/गाइड की गतिविधियां करेगी।पूरे जिले में स्काउट की गतिविधियों को बढ़ाने का लक्ष्य है।
इस संबंध में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय – रायपुर दिनांक 28/12/2021 को पत्र क्र . / 042 / स्का गा / रा.गु. / 2021 द्वारा जिले में स्काउटिंग गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जिले में जिला सचिव श्रीमती कल्पना टोप्पो सहा.वि.ख.शि. अधि . जशपुर,
संयुक्त जिला सचिव सरीन इकबाल शिक्षक ,जिला संगठन आयुक्त ( स्काउट गाइड) प्रदीप यादव जशपुर डी.ओ.सी. (स्का. )शास . बा.उ.मा. वि . जशपुर,
श्रीमती प्रीति सुधा किस्पोट्टा जशपुर डी.ओ.सी. ( गा . ) शास . उ.मा.वि आरा वि.सं. जशपुर ,फादर आनन्द तिर्की लोयोला उ.मा.वि. कुनकुरी, जशपुर डी.टी.सी. स्काउट, सुश्री अनिता तिग्गा सेंट मेरी उ . मा . वि .दुलदुला जशपुर डी.टी.सी. गाइड के पद पर आगामी आदेश तक अवैतनिक नियुक्ति प्रदान की गई है ।
पत्र में आदेशित किया गया है कि उपर्युक्त जिला सचिव , संयुक्त जिला सचिव, जिला संगठन आयुक्त ( स्काउट / गाइड ) एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त ( स्काउट / गाइड ) के पद पर कार्यभार संभाल कर राज्य कार्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय – रायपुर को सूचित करें । पूर्व में नियुक्त डीएसओ को निर्देशित किया गया है कि अपना जिला संगठन आयुक्त ( स्काउट/गाइड) का प्रभार तत्काल प्रदीप यादव एवं श्रीमती प्रीति सुधा किस्पोट्टा जिला संगठन आयुक्त (स्काउट/गाइड) को सौप देवें ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज