कोरबा (वायरलेस न्यूज़) :- कोरबा नगर पालिक निगम के आयुक्त कुलदीप शर्मा आज दल बल के साथ जैन मंदिर चौक बुधवारी पहुंचकर मास्क की चेकिंग की। जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था उनका ₹200 का जुर्माना करते हुए मास्क दिया गया एवं समझाइश दी गई की बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले।

कोरोना का कहर पूरे जिले में बढ़ता ही चला जा रहा है। जिस पर प्रशासन काबू करने के लिए पूरी मशक्कत करने में लगा है। आप भी प्रशासन का सहयोग करें और उनके नियमों का पालन करें। आप सुरक्षित तो घर सुरक्षित।