बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़ 05 जनवरी 2022) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड रायपुर के तत्वाधान में जेई एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती हेतु दिनांक 05 जनवरी 2022 से 14 जनवरी 2022 तक बिलासपुर के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जा रही है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा कनिष्ठ अभियंता एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सी बी टी) के लिए शहर में चार परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए हैं जिनमे इंट्रेंस कॉर्नर बी.एल.चौकसे कॉलेज उसलापुर, जे.के. इंजीनियरिंग कॉलेज गतौरा, आईआन डिजिटल जोन एलसीआईटी कॉलेज बोदरी, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज लाल खदान बिलासपुर शामिल हैं। इन केंद्रों पर तीन पालियों में सुबह 9 से 11 बजे, दोपहर 12.45 से 2.45 एवं सायंकाल 4.30 से 6.30 तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आज आयोजित परीक्षा में 1360 उम्मीदवार उपस्थित हुए जबकि 443 अनुपस्थित थे। कार्यपालक निदेशक (बि.क्षे.) श्री संजय पटेल ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया तथा सभी अधिकारियों को कोविड के नियमों का पालन कराते हुए परीक्षा संपादित करने के निर्देश दिए। शांतिपूर्ण तरीके से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सम्पन्न कराने में केंद्रीय पर्यवेक्षक अधीक्षण यंत्री श्री
एस.के.दुबे , श्री वाय.के. मनहर, नोडल अधिकारी श्री सी. एम.बाजपेयी, श्री आर.के.अग्रवाल तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।