चांपा (वायरलेस न्यूज़)।आरपीएफ बिलासपुर जोन की नुक्कड़ टीम ने आज 6 जनवरी को चांपा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों में जागरूकता लाने प्लेटफार्म में कार्यक्रम कर यात्रियों को सतर्क और जागरूक किया। चांपा आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि आरपीएफ बिलासपुर जोन के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में बिलासपुर जोन से आज एक आरपीएफ की विशेष नुक्कड़ टीम साउथ बिहार एक्सप्रेस से रायगढ़ से चांपा पहुँची जिसमे टीम लीडर नागभीड़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पीसी शर्मा जो कि मदारी की वेशभूषा में थे बाकी टीम के लोग अलग अंदाज में वेशभूषा पहनकर प्लेटफॉर्म नंबर एक में (रेल्वे यात्रियों को जागरूक और सतर्क करने हेतु) जोन की नुक्कड़ टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेतरीन अपनी कला का प्रदर्शन पेश कर खूब तालियां बटोरी प्लेटफार्म में आग से बचाव यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ ,माचिस,तीली,पटाखें, गैस सिलेंडर, केरोसिन तेल,पेट्रोल,डीजल,सिगरेट बीड़ी ,एसिड,इत्यादि न रखने और इन्हें साथ लेकर यात्रा नही करने यात्रियों को सतर्क और जागरूक किया साथ ही ये भी समझाईश दी गई यदि ऐसा करते पाए जाते है तो उस यात्री के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी विशेष तौर पर यात्रा के दौरान धूम्रपान न करने की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाईश दी गई। नुक्कड़ टीम में लीडर निरीक्षक पीसी शर्मा प्रभारी नागभीड़ पोस्ट ,उपनिरीक्षक एसडी घोष , उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, हवलदार एम के मिश्रा, डी के डनसेना, एन के रजवाड़े, आरक्षक सिकंदर यादव, महिला आरक्षक सुनीता देवी ने आज हुये नुक्कड़ नाटक में अपनी सहभागिता दर्ज कर यात्रियों को जागरूक किया । नुक्कड़ नाटक के कार्यक्रम में आरपीएफ पोस्ट चांपा के सभी बल सदस्य उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief