(विशाल सिंह वायरलेस न्यूज़) विकासखंड फरसाबहार के पंडरीपानी के उद्यान विभाग के कार्यालय में शौचालय भवन नहीं होने से यहां के कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। स्वच्छता के नाम पर गांव-गांव, घर-घर शौचालय का निर्माण किया है पर अभी भी कई शासकीय कार्यालय शौचालयविहीन हैं। धान बिक्री के बाद किसानों का आना-जाना कार्यालय में होगा।
इस कार्यालय से आसपास के 56 गांव के हजारों किसान जुड़े हैं,जो खरीफ की खेती के बाद बागवानी करते हैं। बागवानी से संबंधित सलाह, सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। पूरे परिसर में कहीं भी शौचालय नहीं होने से बाहर से पहुंचे लोगों को भी दिक्कत हाेती है। यहां पदस्थ कर्मचारियों का कहना है कि शौचालय को लेकर वे विधायक से लेकर सांसद तक मांग रख चुके हैं। पर अबतक कुछ नहीं हो पाया।
छत से गिर रहा प्लास्टर झांक रही सरिया
किसानों के लिए अहम इस कार्यालय भवन की स्थिति भी बेहद जर्जर हो चुकी है। छत के प्लास्टर गिर रहे हैं और भवन को मरम्मत की जरूरत है। इसके लिए भी विभागीय कर्मचारियों ने कई बार विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा है।
कोई फंड नहीं मिला
जर्जर भवन व शौचालय नहीं होने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। हमारे यहां कोई फंड नहीं है जिससे मरम्मत व निर्माण कार्य हो सकें।”
-एसपी राठिया, उद्यान अधीक्षक।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप