(विशाल सिंह वायरलेस न्यूज़)अंकिरा क्षेत्र के अवैध धान एवं बिचैलियों को रोकने के लिये फरसाबहार एसडीएम शबाब खान ने अपने टीम के साथ पुरी मुश्तैश नजर आ रहे रोज सुबह 5बजे क्षेत्र में अवैध धान को रोकने के लिये सीमा वर्ती क्षेत्र एवं जंहा शंका के दायरे में आने वाले किसानों के घर भौतिक सत्यापन के लिये पंहुच रहे है जंहा गुरूवार को ओडिसा सीमा क्षेत्र के लगे गांव बखेता,मेण्डेर,कोल्हेनझरिया,भेलवा,बारो सहित दर्जनों ग्रामों में अपने टीम के साथ सघन दौरा किया वही जिस भी किसान पर शंका होने पर तुंरत आंकलन करने पंहुच रहे है वही बुधवार को ग्राम झारमुण्डा के शिवचरण यादव के घर पंहुचे जंहा टोकन के हिसाब से धान नहीं होने पर किसान से पुछताछ किये तो किसान ने बताया की 425 बोरा का टोकन है लेकिन मेरे पास मात्र 100बोरी धान होने की बात कही जिस पर मौके पर ही एसडीएम ने 100बोरी धान ब्रिकी के लिये सत्यापन किया।वही इस संबध में प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने बताया की टीएसएस अध्यक्ष दरियार साय उपाध्यक्ष निरजंन ताम्रकार के साथ कोनपारा मंडी निरिक्षण के लिये पंहुचे थे जंहा किसान शिवचरण यादव ने टोकन कटवाने के लिये आया था जंहा आपरेटर के पास टोकन 425 बोरी का कटा लिया उसके बाद अध्यक्ष दरियार साय को बताया की मेरा टोकन 425 बोरी कट गया है और मेरे 100-150 बोरी धान होगा तब मैने कहा की जो भी धान है लेकर बेच लिजिये वही ये किसान बिचोलियो के चंगुल मंे न फसें इसके लिये मैने जो भी धान है मंडी लाकर बेचने के लिये कहा वही मौके पर ही आपरेटर को बता दिया था की शिवचरण यादव धान बेचने के लिये आयेगा जितना धान बेचेगा और जो रकबा बच जायेगा उस रकबा को समर्पण करने के लिये निर्देश कर दिया था।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप