बिलासपुर- (वायरलेस न्यूज़ 07 जनवरी, 2022)
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के तालचर रोड–बुढापंक सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन परियोजना का कार्य किया जायेगा । यह कार्य दिनांक 08 से 10 जनवरी, 2022 तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होने से गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
1) दिनांक 06 जनवरी, 2022 को अजमेर से रवाना हुई गाडी संख्या 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचर रोड–तालचर-बुढापंक होकर चलेगी ।
2) दिनांक 08 जनवरी, 2022 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर सुपर फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचर रोड–तालचर-बुढापंक होकर चलेगी ।
3) दिनांक 07 जनवरी, 2022 को गांधीधाम जंक्शन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12993 गांधीधाम जंक्शन-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचर रोड–तालचर-बुढापंक होकर चलेगी ।
4) दिनांक 08 जनवरी, 2022 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचर रोड–तालचर-बुढापंक होकर चलेगी ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief