बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 13 जनवरी 2022) संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने जैव अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में वर्चुअल बैठक ली। इस बैठक में अपशिष्ट प्रबंधन तैयारियों तथा संभग के सभी जिलों में जैव अपशिष्ट प्रबन्धन संस्थान के द्वारा अपशिष्ट के उठान और निपटान की स्थिति और तैयारी के संबंध में समीक्षा की गयी। इस बैठक में बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पर्यावरण अधिकारी, डिप्टी कमिश्नर श्री मती अर्चना मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। आयोजित बैठक में अपशिष्ट निपटान से जुड़े सेवा प्रदाताओं को दी जाने वाली शुल्क के निर्धारण के संबंध में चर्चा की गई। डॉ. अलंग ने बॉयो वेस्ट मैनेजमेंट के लिए संभाग के सभी जिलों में सेवा प्रदाताओं का चयन कर अंतर्विभागीय समितियों को शुल्क निर्धारण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने बताया कि सेवा प्रदाताओं के चयन तथा अन्य शर्तें तय करने के लिए सभी जिलों में समिति गठित की गयी है। डॉ अलंग ने जिलों में समिति की बैठक बुलाकर प्रगति की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में डॉ अलंग ने बॉयो वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर अब तक की गयी तैयारियों एवं प्रगति की समीक्षा की। डॉ अलंग ने सभी जिलों के अस्पतालों, क्लीनिक और स्वास्थ्य से जुड़ी संस्थाओं में बॉयो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। डॉ अलंग ने बताया कि बायो मेडिकल अपशिष्ट संक्रामक होते हैं। इनका व्यवस्थित तरीके से निपटारा नहीं होने से संक्रमण होने की आशंका रहती है। इसलिए इनका सही समय पर उचित निपटान जरूरी है।
क्रमांक 51/सुजीत
–00–

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief