बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) विधायक शैलेष पाण्डेय ने किया राजिस्थानी मुस्लिम तेली जमात के कैलेंडर का वी मोचन।समाज के अध्यक्ष रेहान रज़ा खोखर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजिस्थनी मुस्लिम तेली जमात के द्वारा छत्तीसगढ़ में राजिस्थनी मुस्लिम समाज का कैलेंडर छपवा कर पूरे छत्तीसगढ़ में इसका वितरण किया जायेगा। जिसका विमोचन आज बिलासपुर में विधायक श्री शैलेष पाण्डेय जी ने समाज के लोगो की उपस्थिति में किया और विधायक ने समाज़ के लोगो को आभार व्यक्त करते हुए सुभकामनाये दी। इस अवसर पर पार्षद सहज़ादी कुरैशी, कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज सिंग,एल्डरमेन कासी रात्रे, समाज़ के अध्यक्ष रेहान रज़ा खोखर, हाजी इस्हाक चौहान, इब्राहीम गौरी,रमज़ान सुलड़ा, साबरीन गौरी, अजीज़ चौहान, बंटी गौरी, रमज़ान गौरी, मोहम्मद अली चौहान, महमूद चौहान,इमरान खान, कप्तान खान,नफीस और समाज़ के सम्मानित बड़े बुज़ुर्ग लोग उपास्थि थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief