मानव सेवा ही माधव सेवा :डॉ अरुण पटनायक

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) मानव सेवा ही माधव सेवा है उक्ताशय के विचार डॉ अरुण पटनायक ने रखा है उन्होंने आज सभी गरीब वनवासी छात्रों को “अन्नपूर्णा बाल विकास समिति” की ओर से परिजन एव मातापिता एवं डॉ अरुण पटनायक ने गणेश नगर में मकर संक्रांति के अवसर पर 250 किलो चावल 50 किलो दाल एव अन्य सामग्री वनवासी कल्याण आश्रम के गरीब बच्चों में दान किया।
डॉ पटनायक ने बताया कि वे अन्नपूर्णा बाल विकास की ओर से हर वर्ष यह सेवा करते है। यह त्यौहार हम सब गरीबों की मदद के लिए मनाया जाता है भगवान सबका कल्याण करें एवं संस्थान को आशीर्वाद मिलता रहे जिससे दान का कार्य अनवरत जारी रहे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief