बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण और ऋतु पाठक ने अपनी मधुर आवाज से गाया है फ़िल्म के लिए गाना।
“द अजित जोगी” फ़िल्म का मुहुर्त आगाज किया गया
अमित जोगी के मार्गदर्शन पर राजश्री सिनेमा के बैनर तले हो रहा फ़िल्म का निर्माण।

स्व अजीत जोगी के सँघर्षो को सुनहरे पर्दे में देख सकेंगे दर्शक।
✍🏻 रायपुर, छत्तीसगढ़, (वायरलेस न्यूज़ 15 जनवरी 20221) अपने पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म के अपार सफलता के बाद अब निर्देशक एवं नायक श्री देवेन्द्र जांगड़े छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय नेता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी जी के जीवन पर आधारित फिल्म सुनहरे पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। यह फ़िल्म श्री अमित जोगी के मार्गदर्शन में राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही है जिसके निर्माता मनोज खरे एवं अरविंद कुर्रे है और संगीत कार हेमलाल चतुर्वेदी है, इस फ़िल्म के दो गानों में वॉलीवुड सिंगर श्री उदित नारायण, और ऋतु पाठक ने अपनी मधुर स्वर से सजाया है
बता दें यह फिल्म छत्तीसगढ़ में किसी राजनेता पर बनने वाली पहली फिल्म है। इस फिल्म में जोगी जी के जीवन से जुड़े उन अनदेखे और अनसुने पहलुओं को गंभीरता और स्थिरता से चित्रित किया जाएगा , जिनसे शायद आप अनभिज्ञ है।
बायोपिक फिल्म द अजित जोगी एक प्रेरणा श्रोत में स्व. अजित जोगी जी के जीवन से जुड़ी उन तमाम संघर्षों को देखने मिलेगा, जिसे उन्होंने पार करते हुए आईपीएस, आईएएस फिर एक लोकप्रिय और जन जन के दिल में बसने वाले नेता का कठिन सफर तय किया। नया राज्य बनने के बाद चुनौतियों को उन्होंने अपने सूझबूझ से कैसे सामना किया और बिखरे प्रदेश को कैसे गूथा। इन सभी विषयों पर केन्द्रित कर इस फिल्म के जरिए लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
ज्ञात हो इससे पहले निर्देशक एवं नायक देवेन्द्र जांगड़े द्वारा सुपर – डूपर हीट फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ का निर्माण किया गया है, जो सिनेमा घरों में 50 दिन से भी ज्यादा समय तक संचालित हुई। इस फिल्म को देखने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी स्वयं सिनेमा घर पहुंचे थे। इस फ़िल्म के मुहूर्त कार्यक्रम में स्वर्गीय अजित जोगी जी के श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की सुरवात किया गया ,
इस कार्यक्रम में उपस्थित, अमित जोगी, ऋचा जोगी, विधायक रेनु जोगी , प्रदीप साहू, नीलेश , महेश देवांगन, अजय पॉल निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े , निर्माता मनोज खरे एवं अरविन्द कुर्रे, म्यूजिक डायरेक्टर हेमलाल चतुर्वेदी, और छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्रीज के दिग्गज कलाकार लोग उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप