पुष्पेन्द्र श्रीवास (वायरलेस न्यूज़) । कोरबा अविभाजित मप्र सरकार के पूर्व मंत्री व पीसीसी के चेयरमेन रहे स्व. बिसाहूदास महंत की सुपुत्री व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व राजेश महंत की बड़ी बहन व बालको के सेवानिवृत्त अधिकारी बलगी निवासी कृष्णा दास महंत की धर्मपत्नी व भारत प्रकाश महंत व ओमिता महंत की माता श्रीमती संतरा महंत 70 वर्ष का हृदयाघात से रविवार को निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थीं जिनका इलाज न्यू कोरबा हॉस्पिटल में चल रहा था जहाँ उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली।स्व.संतरा महंत का अंतिम संस्कार 17 जनवरी 2021 दिन सोमवार की दोपहर 1 बजे बलगी खार मुक्तिधाम में किया जाएगा ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief