बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज़ 17 जनवरी, 2022)

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 16वीं बैठक आज दिनांक 17 जनवरी, 2022 को महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री आलोक कुमार की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई । इस बैठक में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के 21 सदस्य ऑनलाइन जुड़े रहे । बैठक की शुरुआत में उप महाप्रबंधक (सा.) एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सचिव श्री तन्मय माहेश्वरी ने इस बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की समस्त उपलब्धियों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से आप सभी सदस्यों के सुझाव एवं सहयोग समाहित है ।

बैठक में सर्वप्रथम श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अध्यक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) ने अपने उद्वबोधन में माननीय सदस्यों का इस बैठक में स्वागत करते हुए यात्री सुविधाओं के विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो एवं जोन की उपलब्धिओं से माननीय सदस्यों को अवगत कराया । महाप्रबंधक ने सभी माननीय सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षित रेल परिचालन के लिए सभी रेलकर्मी निरंतर अथक प्रयास कर रहे है एवं इसमें उन्होने सदस्यों के सकारात्मक सहयोग कि भी कामना की । यात्री सुविधाओं एवं सेवाओं में लगातार सुधार हम सब का उद्देश्य है एवं हम सभी निष्ठापूर्वक इस उद्देश्य के लिए कार्य कर रहे है ।

महाप्रबंधक के संबोधन के पश्चात् क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों के समक्ष उप महाप्रबंधक (सा.) एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सचिव श्री तन्मय माहेश्वरी ने पावरपाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा उपलब्ध कराई गयी यात्री सुविधा एवं उपलब्धियों की जानकारी दी ।

इस बैठक में यात्री सुविधाओं से संबंधित तथा यात्री सुविधा विकास एवं परियोजनाओं से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया । माननीय सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझावों में प्रमुख रुप से ट्रेनों के टहराव, विस्तारीकरण तथा महत्वपूर्ण समपार फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज की सुविधा आदि शामिल थे । बैठक में चर्चा के दौरान महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि आपके सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है एवं अपने अधिकार क्षेत्रों के सुझावों को हम पूरा करने के हर संभव प्रयास करेंगे ।

इस वर्चुअल बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सा.) ने किया एवं सदस्यों में श्री अरुण साव, सांसद, बिलासपुर, डा. विकास महात्मे, सांसद (राज्यसभा) नागपुर, श्री संतोष पाण्डेय, सांसद, राजनांदगांव, श्री शैलेष पाण्डेय, विधायक, बिलासपुर, श्री कल्पतरु सामंतराय, डिप्टी सेक्रेटरी, ओडिशा सरकार, श्री अनुराग पाण्डेय, ज्वाइंट सेक्रेटरी, छ.ग. शासन, श्री जगदीश थपलियाल, जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय व्यापार, महाराष्ट्र, नागपुर, श्री गोपाल अग्रवाल, सचिव, चैंबर ऑफ कामर्स, रायगढ़ (छ.ग.), श्री राकेश प्रताप सिंह, जिला व्यापारी संघ, उमरिया, (म.प्र.), श्री प्रताप मोटवानी, नाग-विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स, नागपुर, श्री अशोक अग्रवाल, संभागीय चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर (छ.ग.), श्री सलीम खान, रेल यात्री संघ संभाग, शहडोल, श्री नारायण भूषणिया, प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. रेल उपभोक्ता परिषद, रायपुर, श्री चीनु अजमेरा, गोंदिया रेलवे उपभोक्ता विकास सीमिति, श्री शशि कुमार श्रीवास्तव, अखिल भारतीय उपभोक्ता संरक्षण संगठन, कटनी (म.प्र.), श्री बाल किशन खंडेलवाल, नैनपुर, श्री डी.डी. अग्रवाल, बिलासपुर, श्री विजय धावले, सौसर (म.प्र.), श्री सत्यजीत भौमिक, बिलासपुर, श्री विष्णु प्रसाद अग्रवाल, बिलासपुर एवं श्री दीपक शर्मा, तिल्दा-नेवरा, श्री कुलवंत सिंह सलूजा, चांपा, बिलासपुर शामिल थे ।आज आयोजित इस वर्चुअल बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित समस्त विभागों के विभाग प्रमुख ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे ।


Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief