35 बाइक के निकले गये साइलेंसर, चालकों पर 2200-2200 रूपये का जुर्माना….

*रायगढ़(वायरलेस न्यूज़) । प्राय: कुछ बाइक चालक बाइक के ओरिजिनल साइलेंसर को हटाकर उसके स्थान पर मल्टी टोन और मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग किया जा रहा है जिनसे ध्वनि प्रदूषण तो होता है, साथ ही ऐसे हार्न दुर्घटना के कारण भी बनते हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना द्वारा यातायात पुलिस को ऐसे वाहन चालको पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के निर्देशन पर एडिशनल एसपी लखन पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों पर अभियान चलाया जा रहा है । पिछले सप्ताह भर में ऐसे 35 मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही कर वाहन चालकों से MV Act के तहत 2200/-2200/- रूपये समन शुल्क जुर्माना किया गया साथ ही मोटरसाइकिल के चालकों को वाहन के साथ दिये गये ओरिजिनल साइलेंसर लगाए जाने की हिदायत देकर वाहन के साथ छोड़ा गया है । डीएसपी ट्राफिक श्री पुष्पेन्द्र बघेल बताए कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर गत 15 दिनों से अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों पर निगाह रखकर कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief