आरपीएफ बिलासपुर ने स्टेशन से बरामद यूपी के युवक को किया परिजनों को सुपुर्द परिजनों ने आरपीएफ को दिया साधुवाद

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) । रेसुब पोस्ट बिलासपुर ने उत्तरप्रदेश के अपने घर से भागे मानसिक रूप कमजोर एक व्यक्ति को प्लेटफार्म में घूमते पोस्ट लाया गया जिसे मानवीय सवेंदना का परिचय देकर परिजनों को सूचित कर आज उन्हें सुपुर्द कर बिलासपुर आरपीएफ ने एक और नेक कार्य करके अपनी सहभागिता दर्ज करा दी है।। मामले की जानकारी देते हुए बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन और निर्देशन में कल 22 जनवरी को पोस्ट में तैनात सहायक उपनिरीक्षक द्वय एफ आर यादव ,वीबी सिंह महिला आरक्षक सोनिया साहू प्लेटफार्म में नियमित गस्त कर रहे थे अचानक टीम की प्लेटफार्म नम्बर एक सदिंग्ध अवस्था मे एक युवक दिखा जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिपेंद्रनाथ त्रिपाठी उम्र 35 सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश बताया और अपने को मानसिक रूप से कमजोर होना भी आरपीएफ टीम को बताया और अपने परिजनों का मोबाइल नम्बर 96280 35451 दिया तब आरपीएफ ने इस युवक के परिजनों के मोबाइल नम्बर पर काल कर संपर्क कर बातचीत की तो शैलेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने आरपीएफ बिलासपुर बताया कि वह किसी को बिना बताए घर से चला गया उसे उत्तरप्रदेश के कई शहरों में ढूंढ रहे है बिलासपुर आरपीएफ से मिली सूचना पर उसके परिजन तत्काल बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट पहुँचे और पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी को अपना नाम शैलेन्द्र नाथ त्रिपाठी पिता बालेश्वर नाथ त्रिपाठी 60 वर्ष ग्राम चेतिया थाना मिसरोलीया जिला सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश निवासी बताया और अपना बेटा को पहचान कर उसे जगह जगह कई शहरों में ढूढ़ना बताया आज उनके साथ आये अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आरपीएफ बिलासपुर ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देकर उनके खोए हुए पुत्र को सुपुर्द किया तब उत्तरप्रदेश से आये शैलेन्द्र नाथ त्रिपाठी और उनके परिजनों ने बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट की पुरी टीम को साधुवाद दिया ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief