मंडल में गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गई

बिलासपुर:- (वायरलेस न्यूज़) 26 जनवरी 2022
समूचे राष्ट्र के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक परिसर मे गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय थे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर, श्री वेदिश धुवारे, मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सहाय सहित सेक्रो की अन्य सदस्याएं, मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक श्री कृष्ण कुमार, अधिकारी-गण एवं कर्मचारी-गण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय द्वारा राष्ट्रगान के सुमधुर संगीत के साथ तिरंगा फहराया गया।
अपने संबोधन में उन्होने उपस्थित जनसमूह एवं उनके परिवारजनों को 73वीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी | कोराना महामारी से दिवंगत हुये रेल परिवार के सदस्यों को उन्होने याद किया तथा उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की । साथ ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर से सचेत रहने तथा संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ काम करते हुये रेलवे को सफलता की नई उँचाइयों तक ले जाने के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया |
बिलासपुर मंडल के उपलब्धियों के बारे में बताते हुये कहा कि कोरोना महामारी की विश्वव्यापी आपदा को अवसर में बदलते हुये प्रतिकूल परिस्थितियों के वावजूद आप सभी के सतत् एवं अनुशासित प्रयास से हमने इस वित्तीय वर्ष में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये केवल 244 दिनों में 100 मिलियन टन के आंकड़े को पार किया है | साथ ही इस वित्तीय वर्ष के तीसरे पखवाड़े तक 115.27 मिलियन टन माल लदान कर अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
यात्रियों को स्वच्छ, सुखद एवं आरामदेह यात्रा उपलव्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास के तहत इस वर्ष 06 स्टेशनों में फुट ओवरब्रिज का निर्माण, 03 स्टेशनों में कोच गाइडेंस, ATVM तथा 04 स्टेशनों के प्लेटफार्म की ऊंचाई बढाने जैसे कार्य कराये गए हैं | अक्षिता योजना के तहत स्टेशनों में प्रतीक्षारत महिला यात्रियों की सुरक्षित बैठक व्यवस्था हेतु बिलासपुर, रायगढ़ एवं अनूपपुर स्टेशनों के प्लेटफार्म क्षेत्र में एक निश्चित क्षेत्र को ग्लास का घेरा बनाकर, बैठने हेतु सीट उपलब्ध कराकर आकर्षक प्रतीक्षा स्थल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | यात्रा के दौरान स्टेशन पर यात्रियों को आराम की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर स्टेशन में फिश पेडीक्योर एवं फेस ट्रीटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है | मंडल में अधोसंरचना विकास के अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों में तीसरी व चौथी लाइन कनेक्टिविटी के कार्य भी व्यापक स्तर पार कराये जा रहे हैं | इसके पश्चात उन्होने मंडल के सभी विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताते हुये उनकी सराहना की |
अंत में उन्होने यूनियन एवं संघों के पदाधिकारियों को, उनके बहुमूल्य सुझावों एवं सहयोग के लिये तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को उनके सक्रियता एवं सहभागिता के लिये धन्यवाद देते हुये उनका आभार व्यक्त किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप