बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, ने किया ध्वजारोहण


गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन, बिलासपुर के प्रांगण में श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अन्य नयायाधीश श्री न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल, श्री न्यायमूर्ति आर.सी.एस. सामंत, श्री न्यायमूर्ति पी.पी. साहू, श्री न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, श्रीमती न्यायमूर्ति रजनी दुबे, श्री न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार व्यास, श्री न्यायमूर्ति नरेश कुमार चन्द्रवंशी, श्री न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी, विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री संजय कुमार जायसवाल एवं रजिस्ट्री के अन्य न्यायिक अधिकारीगण, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक प्रशिक्षण एकेडेमी के डायरेक्टर श्री के.एल. चरयाणी एवं अन्य अधिकारीगण, श्रीमती सुषमा सावंत, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय बिलासपुर के न्यायिक अधिकारीगण, महाधिवक्ता श्री सतीशचन्द्र वर्मा, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अब्दुल वहाब खान, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तगण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, अवर सचिव द्विजेन्द्र नाथ ठाकुर एवं एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। ध्वजारोहण कार्यक्रम को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief