जगदलपुर (वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी 5 जनवरी21) जगदलपुर में सफलतापूर्वक हवाई यात्रा सेवा के संचालन के बाद अब आगामी 20 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र करने के निर्देश कलेक्टर श्री रजत बंसल ने दिए।
मंगलवार को एयरपोर्ट में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि जगदलपुर में अब सफलतापूर्वक हवाई यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इसमें एयरपोर्ट का निर्माण एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, जिसके लिए सभी अधिकारियों ने अथक परिश्रम किया। उन्होंने कहा कि जगदलपुर में एयरपोर्ट का लाभ सिर्फ बस्तर जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभाग के यात्रियों को हुआ है और यहां हवाई यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद अब बस्तर जिला ही नहीं बल्कि पूरे संभागवासियों में यह आशा बढ़ी है कि यहां हवाई यात्रा की सेवाओं में विस्तार होगा। उन्होंने बस्तर संभाग मुख्यालय में स्थित इस एयरपोर्ट में अधिक से अधिक हवाई यात्रा की सुवधिा प्रारंभ करने के लिए इसके विस्तार को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने जगदलपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए एयरपोर्ट निर्माण के विशेषज्ञों के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का विस्तार आगामी 20 वर्षोें की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
कलेक्टर ने इसके साथ ही एयरपोर्ट को वित्तीय रुप से मजबूत करने पर भी जोर दिया। उन्होंनेएयरपोर्ट प्रबंधन को स्वतंत्र इकाई के रुप में कार्य पर जोर दिया। एयरपोर्ट में बस्तर की समृद्ध हस्तशिल्प कलाओं के प्रदर्शन के साथ ही यहां हस्तशिल्प के विक्रय हेतु दुकान आबंटित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यहां बेल मेटल, कांस्य शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, सीसल शिल्प, मृदा शिल्प, कोसा वस्त्र आदि सामग्री के विक्रय से बस्तर के शिल्प कलाकारों के लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने एयरपोर्ट के रखरखाव तथा निर्माण कार्यों के प्रगति समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राजीव बतरा, एयरपोर्ट संचालक श्री भौमिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप