(वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क)भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक बार फिर से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने साफ किया कि रेपो रेट पहले की तरह ही 4 फीसदी रहेगी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी बनी रहेगी। इससे पहले आरबीआई ने मई 2020 में नीतिगत दरों में बदलाव किया था। आज रेट में बदलाव न होने से साफ है कि लगातार दो सालों तक नीतिगत दरें एक समान ही रहेंगी। इस मौके पर बेहद दिलचस्प बात आरबीआई गवर्नर की ओर से लता मंगेशकर के गीत ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ का जिक्र रहा। 

उन्होंने कोरोना काल की बात करते हुए कहा कि हमने बीते दो सालों में देखा है कि दुनिया किस तरह से बदली है। आज भले ही हम इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन हमें भरोसा बनाए रखना होगा। शक्तिकांत दास ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था के भविष्य के बारे में फिलहाल बात करना आसान नहीं है। जिस तरह से वायरस फैल रहा है, उसे लेकर कुछ भी अच्छा या बुरा होने के बारे में भरोसे से कुछ नहीं कहा जा सकता।’ हालांकि उन्होंने कहा कि हमने बीते दो सालों में बहुत से सबक सीखे हैं। अब हमारा हौसला और उम्मीदें कभी कम नहीं होंगी।

शक्तिकांत दास ने कहा, ‘जैसा कि महान गायिका लता मंगेशकर का गीत है, ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’। इस सुंदर गीत की भावना के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।’ हमने बीते दो सालों में कोरोना वायरस से जो सीखा है, वह यह है कि आत्मविश्वास बनाए रखें और कभी उम्मीद एवं हौसला न गंवाएं।’ उन्होंने कहा हम रिजर्व बैंक के तौर पर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं ताकि भरोसा और आत्मविश्वास बना रहे। आर्थिक जानकारों का मानना है कि महंगाई को रोकने के लिए आरबीआई ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कमी न करने का फैसला लिया है।