कोतरलिया मंदिर से देवी का मुकुट चोरी कर बिक्री की तलाश में थे आरोपीगण

पुलिस की सक्रियता से पकड़ में आये आरोपीगण को भेजा गया रिमांड पर *रायगढ़(वायरलेस न्यूज़) । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दिनांक 09.02.2022 की रात्रि कोतरलिया स्टेशनपारा मंदिर से देवी प्रतिमा की मूर्ति चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है जिनसे चोरी गई 11 तोला चांदी की मूर्ति बरामद किया गया है । आरोपियों को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । मंदिर में चोरी के संबंध में दिनांक 10.02.2022 को मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दास वैष्ण्व द्वारा थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 09.02.22 के दरम्यानी रात अज्ञात चोर मंदिर में लगा ताला तोड़कर दुर्गा मंदिर से करीब 10-11 तोला का चांदी का मुकुट कीमती करीबन 7000 रूपये को चोरी कर ले गया है । चोरी के रिपोर्ट थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपी पर *अप.क्र. 88/2022 धारा 457, 380 IPC* का अपराध पंजीबद्ध कर ‍विवेचना में लिया गया । विवेचनाक्रम में आज दिनांक 10.02.2022 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोतरलिया स्टेशन पारा में दो व्यक्ति चांदी का सामान बेचने के लिये तलाश कर रहे हैं । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक लोमश सिंह राजपूत के हमराह स्टाफ कोतरलिया रवाना किया गया, जहां स्टाफ द्वारा दोनों व्यक्तियों की पतासाजी कर उन्हें हिरासत में लिया गया । संदेही अपना नाम *पंचू उरांव एवं अशोक तिग्गा निवासी कोतरलिया* बताये जिनके पास चांदी के मुकुट के टुकड़े मिले, कड़ी पूछताछ में दोनों 9 फरवरी के दरमियानी रात कोतरलिया के दुर्गा मंदिर से चोरी करना कबूल किया गया । आरोपियों के मेमोरेंडम पर आरोपी पंचू उरांव के कब्जे से चांदी के दो मुकुट का टुकड़ा एवं आरोपी अशोक तिग्गा के कब्जे से मुकुट का एक टुकड़ा और एक लोहे का रॉड, टूटा ताला की जब्ती की गई है । प्रकरण में दो आरोपियों की संलिप्तता पर *धारा 34 भादवि* जोड़ा गया है । प्रकरण के आरोपी पंचू उरांव पिता यदुनाथ उरांव उम्र 40 वर्ष एवं अशोक तिग्गा पिता नंदलाल तिग्गा उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी कोतरलिया स्टेशनपारा थाना चकरनगर को उपरोक्त नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।