कृषिधन मवेशियों को झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे दो गिरफ्तार*
लैलूंगा पुलिस मवेशी तस्करों से जप्त की 30 नग कृषक मवेशी व ट्रक
आरोपियों पर पशुक्रूरता की कार्रवाई कर भेजा गया जेल
*रायगढ़
(वायरलेस न्यूज़) । दिनांक 10/02/2022 के शाम थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक आर.एन.साय को मुखबीर से सूचना मिला कि एक ट्रक में मवेशियों को ठुस-ठुस कर भरकर लारीपानी से लैलूंगा कि ओर ले जा रहा है । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा आरक्षक हेलारियुस तिर्की, राजू कुमार के साथ लारीपानी रोड पर नाकेबंदी किये । शाम करीब 06.00 बजे पुलिस टीम द्वारा *ट्रक क्रमांक CG 14 D-0201* आते देख रोका गया, पूछताछ करने पर ट्रक का चालक सैफअली खान पिता समीम खान उम्र 26 वर्ष एवं साथी हारून कुरैशी पिता स्व0 समत कुरैशी उम्र 45 वर्ष साकिनान वार्ड क्र0 04 लोहरदगा थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा (झारखण्ड) का निवासी बताये । ट्रक के डाला को चेक करने पर अंदर क्रूरतापूर्वक कृषक मवेशियां थी जिसके संबंध में ड्रायवर और उसके साथी से कड़ी पूछताछ करने पर झारखण्ड ले जाना बताये जिन्हें मवेशियों की तस्करी के संबंध में परिवहन संबंधी कागजात एवं पशु चिकित्सा प्रमाण पत्र मांग किया गया जिस पर दोनों चुप्पी साधे रहे । आरोपियों द्वारा कृषक मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बूचड़खाने ले जाना पाये जाने पर आरोपियों पर थाना प्रभारी द्वारा छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 6, 4 एवं 10 के तहत कार्रवाई करते हुये आरोपियों के कब्जे से 30 नग कृषिधन एवं ट्रक की जप्ती की गई । कृषक मवेशियों के चारा, पानी की व्यवस्था कर आरोपियों को पशूक्रूरता के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज