🚨 पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश में मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही

हितग्राहियो की राशि का किया था गबन।

कोरिया। (वायरलेस न्यूज़) फायनेंस कंपनी में कैशियर रहे पेंड्रा के एक व्यक्ति ने मनेंद्रगढ़ में कंपनी के लाखों रुपये गबन कर फरार हो गया था एसपी कोरिया के निर्देशन में उक्त कैशियर को पुलिस ने पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है।

कोरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेन्द्र कुमार कश्यप थाना आकर एक लिखित शिकायत पत्र पेश किया है कि दिनांक 26.12.2021 से मनेन्द्रगढ आमाखेरवा में भारत फाईनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है । उसी कंपनी में वर्ष 2015 से दिनेश पुरी कैशियर के पद पर कार्यरत था जो कंपनी का तथा हितग्राहियो का पैसा कुल 350666/रूपये का गबन किया गया है, कि रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 408 भा0द0वि0 कायम किया गया। तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के दिशा निर्देश में तत्काल टीम पेण्ड्रा मरवाही रवाना कर आरोपी को तलब कर थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी का कृत्य धारा सदर 408 भा0द0वि0 का पाये जाने से अपराध कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 11.02.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आर0 एन0 गुप्ता, नईम खान, आरक्षक अजय पोया, जितेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र साहू रामस्वरूप मार्को का सराहनीय योगदान रहा।