डिप्टी कलेक्टर के घर के बाउंड्री वाल तोड़ते हुए ट्रक जा घुसी


बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) इंदिरा सेतु से नेहरू चौक के बीच रात्रि 12 बजे मेनरोड में डिप्टी ललिता भगत के शासकीय आवास में एक ट्रक रतनपुर तरफ से आ रही थी जो निवास का बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए जा घुसी हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नही मिली है। यह ज्ञात नही हो सका है कि डिप्टी कलेक्टर ललिता भगत घर पर ही थी अथवा बाहर। लिखे जाने तक कोई भी पुलिस का अधिकारी अथवा कर्मचारी नही पहुंचा था।


ट्रक लालखदान प्रजापति ट्रांसपोर्ट 3 पैकर्स लिखा हुआ है गाड़ी क्रमांक cg 10 AS 2734 है।