कोरिया। (वायरलेस न्यूज़) कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में पुलिस के खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने दो चोरों से पांच बाइक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार अनसुलझे एवं चोरी के मामलों की समीक्षा की जा रही है तथा काईम मिटिंग लेकर भी सभी थाना प्रभारियों को चोरी के मामलों के निकाल करने निर्देशित किया जा रहा था एवं प्रत्येक प्रकरणों की स्वयं उनके द्वारा समीक्षा की जा रही थी उसी तारतम्य में दिनांक 13.02.2022 को मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घुम रहे है। मुखबीर सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश में आरोपियों की घेराबंदी करने हेतु थाना मनेन्द्रगढ टीम परसगढ़ी क्षेत्र रवाना हुई तथा मुखबीर के बताये अनुसार चिन्हाकिंत व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रोहित यादव व सूजीत कुमार यादव बताया जिनके कब्जे से एक सुपर स्पेण्डर मोटर सायकल मिली। मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चरचा क्षेत्र से चोरी करना बताये। दोनों को थाना लाकर पूछताछ करने पर चार और मोटर सायकिलो को मनेन्द्रगढ़ व आस-पास के क्षेत्रों से चोरी करना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर कुल 05 नग मोटर सायकल बरामद हुई। आरोपियों का कृत्य धारा- 41(1-4) जा.फौ. 379, 34 भादवि० का इस्तगासा क्रमांक 04 / 2022 कायम कर आरोपीगण को दिनांक 13.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक बी०के० सिंह. गुप्ता, नईम खान, प्रधान आरक्षक अमर सिंह अंजाम, आरक्षक प्रमोद यादव अजय पोया, जितेन्द्र ठाकुर, शम्भू यादव, राकेश शर्मा, भूपेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र साहू का सराहनीय योगदान रहा।