बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) । नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की विगत दिवस एक बैठक आयोजित की गई जिसमें संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी अपने कार्यकाल पूरा होने के साथ पद मुक्त हुए.संस्था के कोषाध्यक्ष नरेंद्र नागदेव ने पिछले 2 वर्षों का पूरा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया साथ ही महामंत्री अशोक हिंदूजा ने डॉ.कलवानी के सफल कार्यकाल में किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि विगत 2 वर्षों में कोरना काल के दौरान भी कुछ सामान्य स्थिति होने पर संस्था ने सामूहिक जनेऊ संस्कार एवं प्रदेश में पहली बार सिंधी भाषा में वास्तु मोटिवेशन के कार्यक्रम के साथ अन्य सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य सफलतापूर्वक किए गए. संस्था के नए अध्यक्ष के चयन हेतु विस्तार से चर्चा हुई.

इस बीच संस्था के पूर्व अध्यक्ष नानक पंजवानी ने डॉ.हेमंत कलवानी को पुनः संस्था के अध्यक्ष के लिए अपना प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन संस्था के प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी के अलावा लक्ष्मण दयालानी, सतीश लाल ,कन्हैया आहूजा के साथ सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से यह प्रस्ताव पारित कर समर्थन किया एवं सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया व सभी सदस्यों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर नए कार्यकाल के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक पंजीकृत संस्था है, सभी सदस्यों ने जिस प्रकार मुझ पर विश्वास है और आस्था जताई है मै उस पर कायम रहूंगा एवं समाज हित के लिए मिलजुल कर कार्य किया जावेगा.इस अवसर पर डा.रमेश कलवानी,नानक पंजवानी, टेकचंद वाधवानी,नरेंद्र नागदेव,लक्ष्मण दयालानी, अशोक हिंदूजा,राजकुमार ठारवानी,प्रकाश जज्ञासी, सतीश लाल,जगदीश जज्ञासी,रमेश मेहरचंदानी,
कन्हैया आहूजा,विक्रम वलेचा,रेवाचंद के अलावा संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief