चेट्री चंद्र भगवान झूलेलाल जी का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा

बिलासपुर (विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़) चैट्रीचंड्र शोभायात्रा 2022 के आयोजन के संबंध में सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 13 फरवरी रविवार को मोटूमल भीमनानी धर्मशाला गोल बाजार में रखी गई।
इस मीटिंग में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की कोर टीम एवं 15 वार्ड पंचायत मुखियो से शोभायात्रा आयोजन के संबंध में चर्चा की गई एवं उनका मार्गदर्शन लिया गया।

पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण शोभा यात्रा का आयोजन संभव नहीं हो पा रहा था।
परंतु वर्तमान की स्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है की इस वर्ष शोभा यात्रा का आयोजन संभव हो सकता है।
इस बैठक में युवा विंग ने शोभायात्रा संबंधित अपनी तैयारियों एवं रूपरेखा का विवरण सभी वरिष्ठ एवं आदरणीय जनों के समक्ष प्रस्तुत किया

सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं वार्ड मुखियो ने शोभा यात्रा की रैली को और अधिक बेहतर बनाने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिए
इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा महिला विंग राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी मैं भी महिला उनकी तरफ से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जिसमें महा आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम व सिंधी फिल्म दिखाई जाएगी
आज की इस बैठक में
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत से पी.एन बजाज, डीडी अहूजा, प्रभाकर मोटवानी, मुरलीधर नेभानी, कमल बजाज, श्रीचंद टह्लयानी, दिलीप बहरानी, विनोद मेंघानी, सुरेश सिदारा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
वार्ड पंचायत मुखियो मे हरीश भगवानी, गोपी थारवानी, नरेश मूलचंदानी, उमेश भावनानी, रामचंद्र नगवानी, महेश पमनानी, मोती लाल मखीजा इत्यादि उपस्थित थे।
महिला विंग से श्रीमती विनीता भावनानी श्रीमती गरिमा साहनी
श्रीमती कंचन मालघानी
श्रीमती राजकुमार मेहानी श्रीमती कविता मंगवानी
सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग से अभिषेक विधानी, नीरज जग्यासी, विक्की कोटवानी, अविनाश अहूजा, शंकर मनचंदा, धीरज रोहरा, कमल कलवानी, जितेंद्र वाधवानी, नितेश रामानी, विजय पंजवानी, संतोष बुधवानी, मुकेश विधानी, राम सुखीजा
विजय गोविंद दुसेजा कमल दुसेजा
एवं अन्य सम्मानीय सदस्य उपस्थित थे
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप