भुवन लाल साव की गिरफ्तारी है एकतरफा कार्यवाही- अधिवक्ता संघ
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) पुलिस ने दिया 24 घंटे में कार्यवाही का आश्वासन? फिर न कोई सूचना, न हमारे आवेदनों पर सुनवाई और हो गयी एकतरफा कार्यवाही- अधिवक्ता संघ रायगढ़ । जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ की गठित संघर्ष समिति के प्रमुख सुभाष नंदे, अशोक पटनायक और विजय सर्राफ की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए संघ के सदस्य भुवन लाल साव अधिवक्ता की गिरफ्तारी को एक तरफा बताते हुए घोर आपत्ति की है। पुलिस की इस कार्यवाही से पूरा अधिवक्ता संघ आक्रोशित है। अधिवक्ता संघ की ओर से संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्यों सहित पूरे सदस्यों ने इस कार्यवाही को दुर्भावना पूर्वक बताते हुए कड़ी निंदा की है। अधिवक्ता संघ एवं पीडि़त सदस्य जितेन्द्र शर्मा के आवेदन पर पुलिस द्वारा दिये गये २४ घंटे के अंदर कार्यवाही के आश्वासन के बावजूद उस पर कोई कार्यवाही न कर अधिवक्ता सदस्य को गिरफ्तार करना इस बात का प्रमाण है कि पुलिस प्रशासन के दबाव में काम कर रही है। पुलिस के इस पक्षपात पूर्ण रवैये पर अधिवक्ता संघ ने घोर आपत्ति जतार्ई है। पुलिस द्वारा अधिवक्ता संघ के सदस्यों पर बिना जांच के ही अपराध दर्ज कर उनके घरों में ऐसे छापामार कार्यवाही कर रही है कि जैसे मानों कि वे जरायमपेशा हों। संघ के सदस्यों को जिन्हें बिना जांच और गलत तरीके से आरोपी बनाया गया है, उनके घरों में देर रात पुलिस बल पहुंचकर उनके साथ अभद्रता करने की बात सामने आयी है। ऐसी स्थिति में पुलिस की इस कार्यवाही क्या समझा जावे। वहीं एक सदस्य भुवन लाल साव अधिवक्ता जो संघ के सीधे और सरल व्यक्ति हैं को बिना कारण के गिरफ्तार कर तहसीलदार और प्रशासन को प्रसन्न करने में जुटी नजर आ रही है। जिसे अधिवक्ता संघ कतई बरदास्त नहीं करेगा। पुलिस और प्रशासन ऐसी स्थिति निर्मित कर अधिवक्ता संघ को उग्रआंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन