बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) अचानकमार टाईगर रिजर्व में अब गर्मियों में जंगल को आग से बचाने का इंतजाम प्रबंधन ने कर रखा है, इसके लिए अपने फ़ायरवाचर टीम को जंगल में आग लगने की स्थिति से कैसे निपटा जाय उसका आज छपरवा वन विश्राम गृह के समीप एक विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया गया।

अचानकमार टाईगर रिजर्व के रेंजर सहायक रेंजर परिक्षेत्र रक्षकों एवं पैदल गार्डों को मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) क्षेत्रीय निदेशक, उप निदेशक एवं सहायक संचालक

अचानकमार टाइगर रिजर्व के द्वारा आधुनिक उपकरण एयर ब्लोवर से जंगल में लगी आग और वन्यजीवों को कैसे आग से बचाया जाए इसका एक शानदार प्रायोगिक ट्रेनिग अग्नि सुरक्षा और फायर लाइन काटने जैसे अग्नि नियंत्रण के बारे में ब्यापक प्रशिक्षण दिया गया।