विधायक दुर्ब्यवहार के बाद तैयब हुसैन पर पार्षद स्वर्णा ने भी लगाया आरोप

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ 6 जनवरी 21) वार्ड क्र. 32 शहीद विनोद चौबे की कांग्रेस पार्षद स्वर्णा शुक्ला ने आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1 के विवादास्पद तैयब हुसैन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब 2019 में पार्षद चुनाव के दौरान यही तैयब हुसैन ने मेरे को हराने के लिए जबरदस्त भितरघात किया लेकिन अथक प्रयासों के चलते मैं चुनाव जीत गई जबकि यही वार्ड 31 से पार्षद चुनाव लड़ रहे थे और चुनाव हार गए और तो औऱ तीसरे स्थान पर रहे उसे ब्लाक जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी देना भी उचित नहीं हैं उसे पार्टी तत्काल बाहर का रास्ता दिखाए,उक्ताशय का पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम को लिखी है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief